बढ़ते तनाव के बीच चीन के लिए रवाना हुए जापान के शीर्ष विदेशी अधिकारी
टोक्यो। चीन और जापान के बीच मौजूदा हालात में तनाव चरम पर बने हुए है। ऐसे में द्विपक्षीय तनाव के बीच अपने विदेश मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी को चीन भेजा है जिससे तनाव को कम किया जा सके। यह कदम टोक्यो और बीजिंग के बीच राजनीतिक मतभेद के बाद उठाया गया है जिसके बाद दोनों एशियाई शक्तियों के बीच संक्षिप्त सैन्य एवं कूटनीतिक टकराव शुरू हो गई थी।
जापानी मीडिया ने सोमवार को कहा कि जापानी विदेश मंत्रालय के एशियाई एवं महासागरीय मामलों के ब्यूरो के महानिदेशक मासाकी कनाई के चीनी विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के विभाग के प्रमुख लियू जिनसोंग से मिलने की उम्मीद है। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश कुछ समय के लिए सैन्य-कूटनीतिक झड़पों में उलझे हुए थे।