ऋषिकेश। बी0ए0 आनर्स पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को रेडियों स्टेशन की कार्य प्रणाली को जानने, समझने एवं विभिन्न महत्वपूर्ण पक्षों से अवगत कराने के उद्देश्य से पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर द्वारा एक शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत छात्रों ने भारतीय ग्रामोन्थान संस्था द्वारा संचालित रेडियो ऋषिकेश 90.0 FM की आरजे रक्षा उपाध्याय, सोनिका लेखवार, टेक्निकल हेड अंकित रावत, करीना थलवाल और इंटर्न मुदिता उनियाल से कार्यक्रम निर्माण की बारिकियों को जाना। आरजे रक्षा ने आवाज से संबंधित भ्रान्तियों और श्रोताओं से जुडाव के तरीकों पर भी ध्यान दिये जाने के महत्वपूर्ण बताया।
संस्था द्वारा संचालित जूट आधारित हस्तशिल्प उत्पादों जैसे जूट बैग, फुटवेयर, जूट वाइन बोतल, होजरी उत्पाद, ऑफिस फाइल फोल्डर आदि के उत्पादन के बारें में भी जानकारी हासिल की जिससे छात्रों को उद्यमिता कौशल को समझने का अवसर मिला।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी नरेन्द्र प्रसाद खुगसाल ने संस्था की विभिन्न इकाईयों में भांग, कंडाली और भीमल के फाइबर से हथकरघे पर कपडें की बुनाई और विभिन्न इकोफ्रेडली उत्पादों से छात्रों को अवगत कराया। उत्तराखण्ड शिल्प रत्न पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती बीना पुंडीर ने ग्रामीण अंचलों की महिलाओं के लिए घर बैठे स्वरोजगार और स्वावलंबन के विजन को भी छात्रों के समक्ष रखा।
कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों का उत्साह सराहनीय रहा। पत्रकारिता विभाग की प्रभारी डॉ सृचना सचदेवा और डॉ विक्रम सिंह बर्तवाल ने संस्था की अध्यक्ष गीता चंदोला और स्टेशन प्रभारी अनिल चंदोला से महिला सशक्तिकरण, कौशल संवर्धन और रेडियो प्रसारण के क्षेत्र में छात्रों के हित को लेकर महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के साथ कार्य करने को लेकर साझा सहमति पर चर्चा की।
विभाग की प्रभारी डॉ सृचना सचदेवा ने छात्रहित को सदैव प्राथमिकता देने के लिए कॉलेज प्राचार्य प्रो0 राजेश कुमार उभान का आभार व्यक्त करते हुए पत्रकारिता के छात्रों के लिए शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रमों को अनिवार्य बताया जिससे उन्हें फील्ड का व्यवहारिक ज्ञान मिलता है। डॉ सचदेवा ने पत्रकारिता विभाग के छात्रों को विजिट के लिए समय और संसाधनों को उपलब्ध कराने और त्वरित संवाद के लिए स्टेशन प्रभारी अनिल चंदोला और संस्था की अध्यक्ष गीता चंदोला का आभार व्यक्त किया और निकट भविष्य में संस्थान और विभाग के बीच संभावनाओं को तराशने की उम्मीद जताई।
कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के डॉ विक्रम सिंह बर्तवाल, विशाल त्यागी के साथ ही छात्र छात्राऐं सम्मिलित हुए।