Kanpur News: कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तिलक चौराहे के पास चलते एक लोडर वाहन में अचानक आग लग गई। लोडर से धुआं निकलते देख चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली।
कुछ ही पलों में लोडर धू-धूकर जलने लगा, जिससे सड़क पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही कर्नलगंज फायर स्टेशन की दमकल टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
नवाबगंज पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि लोडर पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस और दमकल विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे वाहनों की नियमित जांच कराएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
