कानपुर, रेउना। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ शादी की खुशियाँ अभी कम भी नहीं हुई थीं कि एक परिवार का चिराग बुझ गया। रेउना निवासी 21 वर्षीय कौशल, जिसकी शादी को महज 41 दिन हुए थे, ने संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम के रोशनदान से लटककर आत्महत्या कर ली।
घटना का विवरण
पेशे से हलवाई कौशल अपनी पत्नी तन्नू और नाना चमनलाल के साथ रह रहे थे। मंगलवार सुबह जब नाना बाथरूम की ओर गए, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक प्रतिक्रिया न मिलने पर जब जांच की गई, तो कौशल का शव रोशनदान की जाली से फंदे पर लटका मिला।
परिजनों का बयान
मृतक के भाई शंकर के अनुसार, कौशल की शादी 18 नवंबर 2025 को कानपुर देहात के मैथा लालपुर निवासी तन्नू के साथ हुई थी। शंकर ने बताया कि भाई हमेशा खुश रहता था और सोमवार रात तक सब कुछ सामान्य था। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, जिससे परिवार गहरे सदमे में है।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी अनुज राजपूत ने बताया कि सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस परिवार और पत्नी से पूछताछ कर रही है। अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
