Kanpur Bar Association Election: बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन का शोर, 21 पदों के लिए 96 प्रत्याशी मैदान में; एल्डर्स कमेटी की सख्त चेतावनी – NewsKranti

Kanpur Bar Association Election: बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन का शोर, 21 पदों के लिए 96 प्रत्याशी मैदान में; एल्डर्स कमेटी की सख्त चेतावनी

कानपुर कचहरी में बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। दो दिनों में कुल 96 नामांकन हुए हैं। सोमवार को पत्रों की जांच होगी, जबकि एल्डर्स कमेटी ने अवैध होर्डिंग्स पर सख्त रुख अपनाया है।

admin
By
admin
2 Min Read
Highlights
  • कुल 96 नामांकन पत्र दाखिल (21 सदस्यीय कार्यकारिणी हेतु)।
  • सोमवार को होगी नामांकन पत्रों की जांच।
  • अध्यक्ष पद पर 7 और महामंत्री पद पर 10 दावेदार।
  • चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर उम्मीदवारी रद्द करने की चेतावनी।

कानपुर: कानपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे और अंतिम दिन कचहरी परिसर में भारी गहमागहमी रही। 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए अंतिम दिन 51 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। गुरुवार के 45 नामांकनों को मिलाकर अब कुल 96 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

चुनावी समीकरण:

एल्डर्स कमेटी के राम अवतार महाना हॉल में हुई प्रक्रिया के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए 7 और महामंत्री पद के लिए 10 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 8, मंत्री के लिए 11 और कोषाध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदारों ने पर्चा भरा है।

प्रचार के अनूठे तरीके:

नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए दिलचस्प तरीके अपनाए। मंत्री पद के प्रत्याशी महेश अवस्थी ‘भोलेनाथ’ का स्वरूप धारण किए कलाकार के साथ जुलूस में निकले, तो अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेंद्र कुमार अवस्थी के समर्थन में मशहूर हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने अपने चुटकुलों से समां बांधा।

- Advertisement -

कमेटी की चेतावनी:

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन उमाशंकर गुप्ता ने कचहरी परिसर में फैली प्रचार सामग्री पर नाराजगी जताई है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रत्याशियों ने परिसर और आसपास से अपने बैनर-पोस्टर नहीं हटाए, तो 15 जनवरी को जारी होने वाली अंतिम सूची से उनका नाम काटा जा सकता है।

Share This Article