Kanpur News: उत्तर भारत में जारी भीषण ठंड का असर अब लोगों की सेहत पर साफ दिखाई देने लगा है। कानपुर में ठंड के चलते हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है।
रविवार को LPS कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में हार्ट अटैक के लक्षण वाले 58 मरीजों को भर्ती किया गया, जबकि हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में 8 ब्रेन स्ट्रोक के मरीज गंभीर हालत में पहुंचे।
कार्डियोलॉजी विभाग में 6 मरीजों और हैलट अस्पताल में 1 मरीज को मृत अवस्था में लाया गया, जिससे कुल 7 मौतों की पुष्टि हुई है।
कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि ओपीडी में 498 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं हैलट अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिंह के अनुसार, रात 8 बजे तक इमरजेंसी में 200 मरीज भर्ती किए जा चुके थे।
डॉक्टरों ने ठंड में ब्लड प्रेशर, शुगर और हृदय रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
