कानपुर, 9 जनवरी: सचेंडी थाना क्षेत्र के धर्मंगदपुर गांव में गुरुवार शाम एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान 20 वर्षीय आकाश उर्फ छोटू के रूप में हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि जब आकाश का शव फंदे से लटका मिला, तब उसके कान में ईयरफोन लगा था और सामने मोबाइल रखा था, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसने वीडियो कॉल के दौरान यह आत्मघाती कदम उठाया।
सुनियोजित ढंग से घर से भेजा बाहर:
पेशे से चालक आकाश ने गुरुवार को अपनी मां ननकी देवी और बहन पूजा को काकादेव स्थित मौसी के घर उनकी तबीयत पूछने के लिए भेज दिया था। पिता भी काम पर गए हुए थे। जब शाम को परिजन घर लौटे, तो अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आकाश का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ था।
जांच के घेरे में प्रेम प्रसंग:
घटना की सूचना मिलते ही सचेंडी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल और ईयरफोन को कब्जे में ले लिया है। हालांकि परिजन सुसाइड का कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं, लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच प्रेम प्रसंग की ओर इशारा कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल की कॉल डिटेल्स और वीडियो कॉल हिस्ट्री खंगाली जा रही है ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके।
