कानपुर देहात: समर्पण केयर फाउंडेशन और विकास मोर्चा ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, बुजुर्गों और बच्चों को मिली राहत – NewsKranti

कानपुर देहात: समर्पण केयर फाउंडेशन और विकास मोर्चा ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, बुजुर्गों और बच्चों को मिली राहत

ग्राम पंचायत आंट के पहचेहरा में प्रधान पद के उम्मीदवार कुलदीप पाल के नेतृत्व में बुजुर्गों के सम्मान और बेहतर स्वास्थ्य के लिए हेल्थ कैंप लगाया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और नेत्र जांच के साथ मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।

admin
By
admin
2 Min Read
ख़बर एक नज़र में :
  • *आयोजन:* समर्पण केयर फाउंडेशन विकास मोर्चा के नेतृत्व में निशुल्क कैंप।
  • *स्थान:* ग्राम पंचायत आंट, पहचेहरा (थाना रनिया क्षेत्र)।
  • *नेत्र जांच:* 50 लोगों की आंखों की जांच हुई, जिनमें से 10 को ऑपरेशन के लिए कानपुर भेजा गया।
  • *प्रमुख जांचें:* बीपी, डायबिटीज, सीबीसी और जनरल हेल्थ चेकअप।

कानपुर देहात (रिपोर्टर: प्रशांत श्रीवास्तव): समाज सेवा और ग्रामीण विकास के संकल्प के साथ, रनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आंट के पहचेहरा गाँव में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समर्पण केयर फाउंडेशन विकास मोर्चा के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों, बच्चों और जरूरतमंदों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना था।

बुजुर्गों के सम्मान में स्वास्थ्य सेवा

शिविर का आयोजन स्थानीय प्रधान पद के उम्मीदवार कुलदीप पाल द्वारा बुजुर्गों के सम्मान में कराया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बढ़ते प्रदूषण और बदलते मौसम को देखते हुए ग्रामीण जनता, विशेषकर बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य है। शिविर में भारी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और मुफ्त दवाइयां प्राप्त कीं।

नेत्र चिकित्सा और ऑपरेशन की सुविधा

स्वास्थ्य कैंप में विशेष रूप से नेत्र चिकित्सा पर जोर दिया गया। हेल्थ केयर नेत्र चिकित्सालय की टीम ने लगभग 50 लोगों की आंखों की गहन जांच की। जांच के दौरान जिन 10 मरीजों में मोतियाबिंद या अन्य गंभीर समस्याएं पाई गईं, उन्हें सफल ऑपरेशन के लिए कानपुर भेजा गया है।

- Advertisement -

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दी सेवाएं

शिविर में कुलवंती हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। डॉक्टर प्रकाश भारत और डॉक्टर आफरीन जी के नेतृत्व में मरीजों का ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और सीबीसी (CBC) टेस्ट किया गया। वाहन संचालक राजेंद्र उर्फ भोला ने भी इस सेवा कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समाज हित में जारी रहेगा प्रयास

विकास मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रशांत श्रीवास्तव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा, “हमारा संगठन समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विकास मोर्चा परिवार का हमेशा यही प्रयास रहता है कि ग्रामीण जनता स्वस्थ और मस्त रहे।”

इस दौरान विकास झा, लाल बहादुर पाल, शिवनंदन, आशीष पाल और अमित पाल सहित समर्पण केयर फाउंडेशन के समस्त कार्यकर्ता व सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Article