कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर कोहरे और गंगा पुल मरम्मत के चलते ट्रेनें लेट
कानपुर। कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर शुक्रवार को घने कोहरे और गंगा पुल की मरम्मत कार्य के कारण कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों लेट रहीं। विशेषकर झांसी पैसेंजर और मेमू ट्रेन समय पर न आने से यात्रियों को ठंड में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
शुक्लागंज और गंगाघाट के रास्तों में घना कोहरा ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लगाता रहा। झांसी पैसेंजर ट्रेन सुबह 9:30 बजे गंगाघाट रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी, लेकिन दोपहर 2:30 बजे तक नहीं आई। इसी तरह दोपहर 12:30 बजे आने वाली मेमू ट्रेन भी देर से पहुंची।
रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गंगा पुल के डाउन रेल पथ पर मरम्मत कार्य के दौरान माल गाड़ियों को 20 किलोमीटर प्रति घंटा और एक्सप्रेस ट्रेनों को 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया। जबकि लखनऊ से कानपुर की ओर अप रेल पथ पर ट्रेनें 75 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलीं।
गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें रोककर धीरे-धीरे रवाना की गईं। स्टेशन मास्टर आकाश ने बताया कि घने कोहरे के कारण ट्रेनें लेट हो रही हैं और यात्रियों से समझदारी दिखाने की अपील की गई है।
