कानपुर मेट्रो: बारादेवी से नौबस्ता के बीच 5 स्टेशनों पर एस्केलेटर इंस्टॉलेशन पूरा, जल्द शुरू होगा ट्रायल रन – NewsKranti

कानपुर मेट्रो: बारादेवी से नौबस्ता के बीच 5 स्टेशनों पर एस्केलेटर इंस्टॉलेशन पूरा, जल्द शुरू होगा ट्रायल रन

कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर-1 (IIT से नौबस्ता) के तहत बारादेवी से नौबस्ता तक के 5 एलिवेटेड स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। 'मेक इन इंडिया' के तहत चेन्नई में बने 15 ऊर्जा दक्ष एस्केलेटर इंस्टॉल; यूपीएमआरसी एमडी ने परखा निर्माण कार्य

admin
By
admin
3 Min Read

कानपुर| कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-1 (IIT से नौबस्ता) पर मेट्रो सेवाओं के विस्तार का इंतज़ार जल्द खत्म होने वाला है। तीसरे चरण के तहत कानपुर सेंट्रल से नौबस्ता तक मेट्रो चलाने की तैयारियों ने अब ज़ोर पकड़ लिया है। इस दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए, यूपीएमआरसी (UPMRC) ने बारादेवी से नौबस्ता के बीच के सभी 5 एलिवेटेड स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

यात्री सुविधाओं से लैस हुए 5 नए स्टेशन

बारादेवी, किदवई नगर, बसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता स्टेशनों पर अब यात्रियों को सीढ़ियां चढ़ने की थकान नहीं होगी।

  • एस्केलेटर: प्रत्येक स्टेशन पर प्रवेश द्वार से कॉनकोर्स और कॉनकोर्स से प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए 3-3 यानी कुल 15 एस्केलेटर लगाए जा चुके हैं।
  • लिफ्ट: इन स्टेशनों पर प्रस्तावित 20 लिफ्टों में से 16 का इंस्टॉलेशन भी पूर्ण हो चुका है।

अंडरग्राउंड स्टेशनों (झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर) में भी काम तेजी पर है, जहाँ 8 में से 7 एस्केलेटर पहले ही लगाए जा चुके हैं।

- Advertisement -

प्रमुख बिंदु (Key Highlights)

  • स्वदेशी तकनीक: सभी एस्केलेटर और लिफ्ट ‘मेक इन इंडिया’ के तहत चेन्नई में निर्मित हैं।
  • स्मार्ट फीचर्स: एस्केलेटर में ‘ऑटो-स्लीप’ मोड है, जिससे उपयोग न होने पर ऊर्जा की बचत होगी।
  • सुरक्षा सर्वोपरि: इमरजेंसी स्टॉप बटन और ऑटोमेटिक अनाउंसमेंट सिस्टम की सुविधा।
  • ग्रीन टेक्नोलॉजी: लिफ्ट में ‘रीजेनरेटिव ब्रेकिंग’ तकनीक का इस्तेमाल, जो बिजली पैदा करने में सहायक है।

प्रबंध निदेशक ने किया ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन स्टेशनों का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल निर्माण के साथ-साथ सिस्टम इंस्टॉलेशन की गति पर संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा, “हमारी टीम कानपुर सेंट्रल से नौबस्ता तक मेट्रो सेवाओं को समय पर शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है। देश में निर्मित ये आधुनिक एस्केलेटर और लिफ्ट न केवल यात्रियों के सफर को सुगम बनाएंगे, बल्कि ऊर्जा संरक्षण में भी मील का पत्थर साबित होंगे।”

ऊर्जा दक्षता और सुरक्षा का संगम

ये नए एस्केलेटर तकनीकी रूप से काफी उन्नत हैं। इनमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए तीन इमरजेंसी स्टॉप बटन दिए गए हैं। साथ ही, लिफ्ट में उपयोग की गई रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक पर्यावरण के अनुकूल है, जो मेट्रो के परिचालन को टिकाऊ (Sustainable) बनाती है।

Share This Article