Kanpur Murder Case | पेट्रोल पंप सेल्समैन की हत्या
कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप सेल्समैन राहुल की नृशंस हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस हत्याकांड में चाचा-भतीजे कामता शर्मा और मोहित शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मूल रूप से नर्वल के पाल्हेपुर निवासी 35 वर्षीय राहुल रमईपुर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर सेल्समैन था। रविवार रात वह ड्यूटी से लौटने के बाद कामता और मोहित के साथ घर से निकला था।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि राहुल अक्सर उन्हें मुफ्त में शराब पिलाता था, लेकिन नशे में गाली-गलौज करता था। शनिवार को गालियां हद से ज्यादा बढ़ गईं, जिससे नाराज होकर दोनों ने उसे “सबक सिखाने” की साजिश रची।
रविवार रात तीनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद राहुल को निराला नगर रेलवे मैदान ले जाया गया, जहां नशे में धुत आरोपियों ने पहले बेल्ट से ताबड़तोड़ पिटाई की। जब राहुल चीखा नहीं, तो उसके कपड़े उतारकर उसे नग्न कर दिया गया और फिर भी बेरहमी से पीटा गया।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने इंटरलाकिंग ईंट से राहुल के सिर पर लगातार वार किए, जब तक उसकी मौके पर ही मौत नहीं हो गई। हत्या के बाद शव को वहीं छोड़कर दोनों आरोपी ऑटो से घर लौट गए।
अगली सुबह राहुल का शव नग्न और क्षत-विक्षत हालत में रेलवे मैदान से बरामद हुआ। शरीर के कई हिस्सों को कुत्तों ने नोच लिया था। मौके से खून से सनी ईंट भी मिली।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर खून सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
