Kanpur News: Interlocking कार्य विरोध में ग्रामीणों ने प्रधान पर हमला, Sachendi Bheeshi Jarigaon का मामला – NewsKranti

Kanpur News: Interlocking कार्य विरोध में ग्रामीणों ने प्रधान पर हमला, Sachendi Bheeshi Jarigaon का मामला

सचेंडी भीषी जरिगांव में इंटरलॉकिंग विरोध भड़क उठा। ग्रामीण रामनारायण ने प्रधान धर्मेंद्र कुशवाहा पर डंडों से हमला किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

admin
By
admin
1 Min Read
Highlights
  • कानपुर के सचेंडी भीषी जरिगांव में प्रधान पर हमला
  • इंटरलॉकिंग कार्य का विरोध करने पर मारपीट
  • ग्रामीण रामनारायण, उसके बेटे रोहित, मोहित और लड़कियों ने किया हमला
  • थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की
  • ग्रामीणों ने बीचबचाव किया, गंभीर स्थिति टली

कानपुर | Kanpur Crime News | Interlocking Protest

कानपुर के सचेंडी भीषी जरिगांव में इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर विवाद गंभीर रूप ले लिया। ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 दिसंबर को गांव में इंटरलॉकिंग का काम कराया जा रहा था। इस दौरान रामनारायण कुरील ने निर्माण कार्य का विरोध किया और प्रधान के साथ मारपीट शुरू कर दी।

कुछ ग्रामीणों ने बीचबचाव किया, लेकिन थोड़ी देर बाद रामनारायण अपने लड़कों रोहित, मोहित और कुछ लड़कियों के साथ प्रधान के घर पहुंचा और डंडों से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी और उसके साथियों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है।

- Advertisement -

यह घटना स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायत के कामकाज में हस्तक्षेप का गंभीर मामला है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित किया गया।

Share This Article