कानपुर नगर पुलिस ने गुरुवार को अपराध शाखा और थाना बिधनू के संयुक्त अभियान में दो अंतरराष्ट्रीय चरस तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 4 किलो (3.898 किलो) चरस बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस को मिली खुफिया सूचना के आधार पर 5 जनवरी को मटियारा गाँव जाने वाले रास्ते पर छापेमारी की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद मेहताब (39, बसंती नगर) और वसीम हसन (38, चमनगंज) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि ये दोनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चरस तस्करी का नेटवर्क चला रहे थे और बिहार, नेपाल और उत्तर प्रदेश में चरस की तस्करी कर कानपुर में सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमा रहे थे।
अभियुक्तों के खिलाफ थाना बिधनू में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। मोहम्मद मेहताब पर पहले थाना जूही में एक मामला दर्ज है, जबकि वसीम हसन पर चमनगंज थाने में एनडीपीएस सहित दो मामले पहले से दर्ज हैं।
