कानपुर रेल यात्री ध्यान दें: 1 जनवरी 2026 से बदल जाएगा 19 ट्रेनों का समय, देखें नई समय-सारिणी – NewsKranti

कानपुर रेल यात्री ध्यान दें: 1 जनवरी 2026 से बदल जाएगा 19 ट्रेनों का समय, देखें नई समय-सारिणी

नए साल के पहले दिन से उत्तर-मध्य रेलवे की कई प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। कानपुर सेंट्रल और अनवरगंज स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय में 5 से 10 मिनट का अंतर आया है।

admin
By
admin
2 Min Read

नए साल (2026) का स्वागत भारतीय रेलवे बड़े बदलावों के साथ करने जा रहा है। कानपुर से होकर गुजरने वाली 19 महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में आधिकारिक तौर पर बदलाव किया गया है। उत्तर-मध्य रेलवे (NCR) द्वारा जारी नई समय-सारिणी गुरुवार, 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। इस बदलाव में संगम, कालिंदी, और प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

प्रमुख ट्रेनों के समय में हुआ फेरबदल

रेलवे प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की सुविधा और परिचालन संबंधी कारणों से समय में 5 से 10 मिनट का सुधार किया गया है। कुछ प्रमुख ट्रेनों का नया शेड्यूल इस प्रकार है:

ट्रेन नंबर व नामवर्तमान समयनया समय (1 जनवरी से)स्टेशन
64204 कानपुर-लखनऊ मेमू06:55 AM07:00 AM (प्रस्थान)कानपुर सेंट्रल
54158 फर्रुखाबाद-अनवरगंज12:50 PM12:55 PM (आगमन)अनवरगंज
15038 कासगंज-अनवरगंज एक्सप्रेस06:20 PM06:30 PM (आगमन)अनवरगंज
14164 संगम एक्सप्रेस08:30 AM08:25 AM (आगमन)सूबेदारगंज
14118 कालिंदी एक्सप्रेस12:55 PM12:50 PM (आगमन)प्रयागराज
12403 प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस11:10 PM11:05 PM (प्रस्थान)प्रयागराज
14116 प्रयागराज-डॉ. अंबेडकरनगर03:20 PM03:10 PM (प्रस्थान)प्रयागराज

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

रेलवे ने सलाह दी है कि 1 जनवरी या उसके बाद यात्रा करने वाले यात्री अपने स्टेशन पर पहुँचने से पहले नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) या हेल्पलाइन नंबर 139 के जरिए अपनी ट्रेन का सटीक समय जरूर जांच लें।

- Advertisement -

बदलाव का कारण

उत्तर-मध्य रेलवे के आधिकारिक बयान के अनुसार, परिचालन सुगमता (Operational Efficiency) को बढ़ाने और जंक्शनों पर ट्रेनों की क्रॉसिंग को कम करने के लिए यह सूक्ष्म बदलाव किए गए हैं। कानपुर सेंट्रल और अनवरगंज जैसे व्यस्त स्टेशनों पर इस बदलाव से यात्रियों को ट्रेनों के मिलान में आसानी होगी।

Share This Article