Kanpur : लाल बंगला से हटेगा बिजली के तारों का जंजाल, सतीश महाना ने किया योजना का शुभारंभ – NewsKranti

Kanpur : लाल बंगला से हटेगा बिजली के तारों का जंजाल, सतीश महाना ने किया योजना का शुभारंभ

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने लालबंगला बाजार में बिजली की लाइनों को भूमिगत करने के कार्य का शिलान्यास किया। 900 मीटर के दायरे में करीब 45 किमी लंबी केबल बिछाई जाएगी, जिससे व्यापारियों को निर्बाध और सुरक्षित बिजली मिलेगी।

admin
By
admin
3 Min Read
Highlights
  • प्रोजेक्ट लागत: ₹4 करोड़ 35 लाख।
  • दायरा: हरजिंदर नगर से चकेरी चौकी तक (900 मीटर)।
  • समय सीमा: कार्य पूर्ण होने में लगेंगे करीब चार माह।
  • बिजनेस प्लान: यूपीपीसीएल के बिजनेस प्लान 2025-26 के तहत कार्य।
  • सुविधा: एलटी और एचटी लाइनें हटेंगी, फाल्ट और बिजली चोरी में आएगी कमी।

कानपुर। शहर के प्रमुख व्यापारिक केंद्र लालबंगला बाजार की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। बाजार में बिजली के खंभों पर फैला तारों का खतरनाक मकड़जाल अब इतिहास बन जाएगा। शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और केस्को एमडी सैमुअल पाल एन ने नारियल फोड़कर और सांकेतिक खुदाई कर ‘अंडरग्राउंड केबलिंग प्रोजेक्ट’ का भव्य शुभारंभ किया।

व्यापारियों की सुरक्षा और बेहतर आपूर्ति का संकल्प

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि लालबंगला बाजार अब काफी घना हो चुका है और यहाँ दूर-दराज से लोग खरीदारी करने आते हैं। झूलते तारों के कारण हमेशा हादसे का डर बना रहता था। उन्होंने कहा, “मैं काफी समय से इस प्रोजेक्ट के लिए प्रयासरत था। लाइनों के भूमिगत होने से न केवल व्यापारियों को सुरक्षित माहौल मिलेगा, बल्कि निर्बाध बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी।”

बिजनेस प्लान 2025-26 के तहत ऐतिहासिक कार्य

केस्को एमडी सैमुअल पाल एन ने बताया कि यह कार्य उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के बिजनेस प्लान 2025-26 के अंतर्गत किया जा रहा है।

- Advertisement -
  • 900 मीटर की दूरी में करीब 45 किलोमीटर लंबी केबल का जाल बिछाया जाएगा।
  • इसमें हाई टेंशन (HT) और लो टेंशन (LT) दोनों लाइनों को जमीन के नीचे शिफ्ट किया जाएगा।
  • खुदाई के बाद सड़क मरम्मत का कार्य नगर निगम द्वारा त्वरित गति से किया जाएगा।

बाजार की बंदी और रात में होगा काम

व्यापारियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए केस्को ने योजना बनाई है कि केबल डालने का अधिकांश कार्य बाजार की बंदी (सोमवार) या रात के समय किया जाएगा ताकि व्यापार प्रभावित न हो। भूमिगत केबलिंग से बिजली चोरी रुकेगी और तकनीकी फाल्ट की समस्या न्यूनतम हो जाएगी।

स्मार्ट मीटर और शिकायतों पर अपडेट

एमडी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि शहर में प्रतिदिन 500 से 600 स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। हेल्पलाइन 1912 पर लंबित शिकायतों के विषय में उन्होंने कहा कि वर्तमान में लगभग 1200 शिकायतें पेंडिंग हैं, जिनकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है और जल्द ही उनका निस्तारण कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर पीके सिंह, सुमंत कुमार, बीडी राय, सुरेंद्र अवस्थी, विजय तिवारी, और नंदू शुक्ला समेत कई गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।

Share This Article