Kanpur Vision 2051 Phase-1: 715 करोड़ के 20 मेगा प्रोजेक्ट, बैराज से कंपनीबाग तक फोरलेन रोड से खत्म होगा जाम – NewsKranti

Kanpur Vision 2051 Phase-1: 715 करोड़ के 20 मेगा प्रोजेक्ट, बैराज से कंपनीबाग तक फोरलेन रोड से खत्म होगा जाम

कानपुर की ट्रैफिक और कनेक्टिविटी की तस्वीर बदलने जा रही है। विजन-2051 के फेज-1 में केडीए 715 करोड़ से 20 मेगा प्रोजेक्ट शुरू करेगा, जिसमें बैराज से कंपनीबाग तक चार लेन सड़क सबसे अहम है।

admin
By
admin
2 Min Read
Highlights
  • कानपुर विजन-2051 का पहला चरण प्रस्तावित
  • 715 करोड़ रुपये की लागत से 20 बड़े प्रोजेक्ट
  • बैराज से कंपनीबाग तक 4-लेन नई सड़क
  • शहर में जाम से स्थायी राहत का लक्ष्य
  • बाहरी क्षेत्रों से कनेक्टिविटी मजबूत होगी
  • पार्क, मॉडल रोड, STP और सिटी फॉरेस्ट का विकास
  • केडीए ने प्रस्ताव शासन को भेजा
  • मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू होने की संभावना

कानपुर | Kanpur Vision 2051 | KDA Development Plan

कानपुर की यातायात व्यवस्था, कनेक्टिविटी और शहरी ढांचे को नई दिशा देने के लिए कानपुर विजन-2051 के पहले चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। कानपुर विकास प्राधिकरण ने 715 करोड़ रुपये की लागत से 20 बड़े विकास कार्यों का प्रस्ताव शासन को भेजा है।

विजन-2051 के फेज-1 का सबसे अहम प्रोजेक्ट गंगा बैराज से कंपनीबाग तक चार लेन सड़क का निर्माण है, जिस पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे शहर के भीतरी और बाहरी इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के अनुसार, शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अधिकांश परियोजनाओं को इसी वर्ष पूरा करने की योजना है। इस चरण में सड़क, पार्क, प्रकाश व्यवस्था, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP), सिटी फॉरेस्ट और मॉडल रोड जैसे प्रोजेक्ट शामिल किए गए हैं।

- Advertisement -

प्रमुख विकास कार्यों में शामिल हैं:

  • कालिंदीनगर से हाईवे तक मार्ग, रेलवे अंडरपास व HT लाइन शिफ्टिंग
  • अटलघाट के पीछे नया फोरलेन और कंपनीबाग के चारों ओर सड़क चौड़ीकरण
  • शहर के चार मुख्य प्रवेश द्वारों का सुंदरीकरण
  • मकसूदाबाद सिटी फॉरेस्ट और कई नए पार्कों का विकास
  • न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में आधुनिक STP का निर्माण
  • मैनावती मार्ग, पनकी रोड और गंगा बैराज मार्ग का मॉडल रोड के रूप में विकास
  • चकेरी एयरपोर्ट प्रवेश मार्ग और प्रमुख सड़कों पर आधुनिक लाइटिंग

प्राधिकरण का दावा है कि कानपुर विजन-2051 के तहत किए जा रहे ये कार्य शहर को आधुनिक, सुव्यवस्थित और ट्रैफिक-फ्री बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगे।

Share This Article