बीते 15 दिनों से सर्वर की खामी के कारण बंद चल रही KESCO की वेबसाइट के कारण उपभोक्ताओं को Online bill Payment करने में खासी दिक्कत आ रही है। ऐसे में KESCO ने उपभोक्ताओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी है। जिससे वे PhonePe, Bhim app के अलावा uppcl की वेबसाइट से बिल जमा कर सकते है।
45 प्रतिशत बिल जमा होते है Online
तेजी से बढ़ रहे डिजिटल पेमेंट का प्रभाव केस्को पर भी पड़ा है। पहले कभी बिलिंग काउंटर में लगने वाली लम्बी लम्बी लाइने अब छोटी होने लगी है। विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक प्रतिमाह करीब 45 से 50 प्रतिशत उपभोक्ता Online bill Payment करता है। ऐसे में वेबसाइट बंद होने के कारण भारी संख्या उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
ऐसे जमा कर सकते है बिल
उपभोक्ताओं को होने वाली समस्या और वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में ज्यादा से राजस्व एकत्र करने के लिए फिलहाल केस्को ने वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए पेमेंट कलेक्शन का काम शुरू कर दिया है। विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबित उपभोक्ता PhonePe और Bhim app के माध्यम से बिल जमा करते है। जबकि 2 से 3 दिनों में G Pay और PAYTM के माध्यम से भी उपभोक्ता बिल कर भुगतान कर सकते है।
UPPCL की वेबसाइट के माध्यम से भी जमा कर सकते है बिल
UPI सर्विस का इस्तेमाल ने करने वाले उपभोक्ता सीधे uppcl की वेबसाइट पर जा कर भी बिल का भुगतान कर सकते है। इसके लिए उन्हें uppcl के वेबसाइट पर जा कर डिस्क्ट्रिक्ट पर केस्को क्लिक कर Instapayment क्लिक करने पर बिना लॉगिन के भुगतान कर सकते है।
या सीधे इन लिंक पर क्लिक कर के भी बिल का भुगतान किया जा सकता है। – KESCO PAYMENT LINK
नये अंदाज में लांच होगी केस्को की वेबसाइट
सर्वर बदलने के बाद केस्को की वेबसाइट एक नये ले आउट में दिखेगी। नयी वेबसाइट के प्रीव्यू में देखा जा सकता है कि नयी वेबसाइट को ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए इसमें ट्रस्ट बेस बिलिंग, बिल कैलकुलेटर जैसे फीचर को ऊपर मेन मीनू पर रखा गया है।