सारंगपुर :- कहावत है कि मज़दूर का पसीना उसके बदन पर सुख जाए उसके पहले उसका मेहताना उसी जेब तक पहुँच जाना चाहिए।
मगर आज ये कहावत सिर्फ कहने मात्र रह गई है।
तहसील सारंगपुर से 3 कोस दूर
ग्राम बबल्ड्या के रहने वाले मांगीलाल भेरू सिंह अहिरवार अपनी मेहनत के 4000 हज़ार रुपये जोकि पिछले 2 महीने बीत जाने के बाद भी नही मीले 18 जुलाई को जब मज़दूर मांगीलाल अपने पैसे लेने जब जमीदार के पास गया तो।
पैसे की जगह दलित रविदास मज़दूर मांगीलाल को सामूहिक रूप से बेइज़्ज़ती व मारपीट कर प्राणघातक हमला किया और ये कह कर भगा दिया कि तू नीच हो कर हमसे पैसे मांगने आया है।
मज़दूर की व्यथा सुन तुरन्त ही अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जी परमार कोतवाली थाना सारंगपुर पहुँच जमीदारो के खिलाफ F.I.R दर्ज कराई।
साथ ही लता मालवीय जी
निर्मला वानखेड़े जी
शिवानी ओसारी
रीता डागरे जी
सोनिया डागरे जी
विधि शर्मा जी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट राजू मालवीय