अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी शनिवार को ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ की शुरुआत के लिए कोलकाता पहुंचे। 14 साल बाद भारत आगमन पर उन्हें देखने के लिए देर रात कोलकाता एयरपोर्ट के बाहर हजारों फैंस जमा हो गए। मेसी मियामी से दुबई होते हुए कोलकाता पहुंचे।
एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने मेसी के नाम के नारे लगाए, अर्जेंटीना के झंडे लहराए और कई फैंस बैरिकेड्स तक चढ़ते नजर आए। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने टर्मिनल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। टूर आयोजक सतद्रु दत्ता ने इसे भारतीय फुटबॉल के लिए ऐतिहासिक पल बताया।
मेसी के तीन दिवसीय भारत दौरे में कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली शामिल हैं। कोलकाता में उनका कार्यक्रम प्राइवेट मीट-एंड-ग्रीट, वर्चुअल प्रतिमा उद्घाटन और युवभारती स्टेडियम में फ्रेंडली मैच के साथ समाप्त होगा। टिकटों की भारी मांग के चलते ज्यादातर टिकट पहले ही बिक चुके हैं।