Lionel Messi India Visit 2025: GOAT इंडिया टूर की शुरुआत, कोलकाता एयरपोर्ट पर हजारों फैंस

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत कोलकाता पहुंचे। देर रात एयरपोर्ट पर हजारों प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया, जिससे शहर में फुटबॉल का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

admin
By
admin
1 Min Read

अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी शनिवार को ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ की शुरुआत के लिए कोलकाता पहुंचे। 14 साल बाद भारत आगमन पर उन्हें देखने के लिए देर रात कोलकाता एयरपोर्ट के बाहर हजारों फैंस जमा हो गए। मेसी मियामी से दुबई होते हुए कोलकाता पहुंचे।

एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने मेसी के नाम के नारे लगाए, अर्जेंटीना के झंडे लहराए और कई फैंस बैरिकेड्स तक चढ़ते नजर आए। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने टर्मिनल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। टूर आयोजक सतद्रु दत्ता ने इसे भारतीय फुटबॉल के लिए ऐतिहासिक पल बताया।
मेसी के तीन दिवसीय भारत दौरे में कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली शामिल हैं। कोलकाता में उनका कार्यक्रम प्राइवेट मीट-एंड-ग्रीट, वर्चुअल प्रतिमा उद्घाटन और युवभारती स्टेडियम में फ्रेंडली मैच के साथ समाप्त होगा। टिकटों की भारी मांग के चलते ज्यादातर टिकट पहले ही बिक चुके हैं।

Share This Article