जोधपुर ::- पाली एक्सप्रेस वे प्रा लि लगातार कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं इस अभियान के माध्यम से आरटिया बोर्ड, दलपत गढ़ के गांव में जाकर पोस्टर लगाए तथा पोस्टर के माध्यम से यह संदेश दिया कि हम किस प्रकार कोरोना से बचे एवं कब कब साबुन व सैनिटाइजर से हाथ धोना है किस प्रकार धोना है तथा किस समय मास्को पहनना अत्यंत आवश्यक है एवं सामाजिक दूरी के लिए सीएसआर टीम द्वार गोल घेरे बनाकर दो गज की दूरी का पालन करने की जानकारी दी इसके तहत गोले बनाए गए| “मेरा घर मेरी जिंदगी” अभियान को संचालित कर रहे सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान ने ग्रामीण महिलाओं बच्चों को जानकारी दी कि हम किस तरह इस महामारी से खुद को व अपने परिवार को बचा सकते हैं हम इस वैश्विक महामारी से हम अपनी दैनिक दिनचर्या में कुछ परिवर्तन करके बच सकते हैं| एचआर मैनेजर विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि ”मेरा घर मेरी जिंदगी” अभियान आगे भी इसी तरह के समाज सेवा के कार्य करने के लिए जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया। ये रहे उपस्थिति, रूट पेट्रोलिंग इंचार्ज ओमप्रकाशओमप्रकाश ,सुरेन्द्र , गोगा गुर्जर, दिनेश बंजारा राहुल गुर्जर दिनेश कुमार सहित समस्त ग्रामीण मौजूद थे