कानपुर जाजमऊ के तड़बगिया इलाके में मंगलवार सुबह दो परिवारों के विवाद ने गोलीबारी का रूप ले लिया। नकाबपोश बदमाशों ने एक ई-रिक्शा पर फायरिंग की, जिसमें चार लोग बाल-बाल बच गए। घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
पीड़ित परिवार के अनुसार, बहन की शादी तड़बगिया निवासी गोलू से हुई थी। विवाह के बाद से बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था। मंगलवार सुबह बहनोई और उसकी बहन ने बहन की पिटाई की, जिसके बाद राजू और उनकी मां ई-रिक्शा में बैठकर बहन की सहायता के लिए निकले। इसी दौरान गोलू की बहन ने रामशंकर को बुलाया, जिसने कुछ साथियों के साथ ई-रिक्शा पर फायरिंग की। गोली लगने से हेडलाइट टूट गई, लेकिन चारों सवार सुरक्षित रहे।
जाजमऊ पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर खोखा (खाली कारतूस) बरामद किया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ाई और अफवाहों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। यह घटना दहेज और महिलाओं के प्रति हिंसा के मामलों की बढ़ती गंभीरता को दर्शाती है।
