कानपुर: नेशनल हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान – NewsKranti

कानपुर: नेशनल हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात एक मारुति इको कार में भीषण आग लग गई। चालक अनुज कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया।

Saniya Soni
2 Min Read
Highlights
  • स्थान: नरवल मोड़, कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे, थाना महाराजपुर।
  • समय: रविवार देर रात।
  • वाहन: मारुति इको (Maruti Eeco)।
  • पीड़ित: अनुज कुमार, निवासी करचुलीपुर (साढ़)।
  • कारण: प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका।
  • राहत: कोई जनहानि नहीं, चालक सुरक्षित।

कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरवल मोड़ के पास रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर दौड़ रही एक मारुति इको कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि कार चला रहे युवक ने समय रहते छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई।

धुआं उठते ही चालक ने दिखाई सूझबूझहादसे का शिकार हुए कार चालक की पहचान अनुज कुमार (पुत्र जगदीश शरण तिवारी) के रूप में हुई है, जो साढ़ थाना क्षेत्र के करचुलीपुर गांव का निवासी है। अनुज कानपुर से बकेवर की ओर जा रहा था। अनुज के अनुसार, नरवल मोड़ के पास अचानक बोनट से धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। अनुज ने बिना देरी किए चलती कार का दरवाजा खोला और बाहर कूद गया।

दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबूराहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही जाजमऊ फायर स्टेशन से दमकल की टीम मौके पर पहुँची। फायर ब्रिगेड प्रभारी राहुल नंदन ने बताया कि आग काफी विकराल थी, लेकिन टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बुझा दिया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

- Advertisement -

शॉर्ट सर्किट हो सकता है आग का कारणमहाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद हाईवे पर यातायात बाधित नहीं होने दिया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

Share This Article