नई सड़क दंगों के आरोपी मुख्तार अहमद उर्फ बाबा बिरयानी एक और मुसीबत में फंसते नजर आ रहे है। जाजमऊ में एक चमड़ा कारोबारी ने बाबा बिरियानीए उसके बेटे महफूजए गुडविल टेनरी के मालिक समेत उनके साथियों पर जबरन दबाव बनाकर दो करोड़ से ज्यादा की कीमत का चमड़ा खरीदने का आरोप लगाया है। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने चमड़ा खरीदने के बाद रकम नहीं दी और टेनरी भी बेच दी। पीड़ित ने जब भुगतान करने का दबाव बनाया तो आरोपियों ने धमकाया। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जाजमऊ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
2022 में दंगे के बाद सील की गई थी बाबा बिरयानी
साल 2022 में नई सड़क में हुए दंगों में मुख्तार अहमद का नाम सामने आने के बाद जाँच एजेंसियों ने पाया कि उसकी बेकनगंज स्थित मशहूर बाबा बिरयानी शत्रु संपत्ति पर अवैद्य तरीके से बनी है जिस पर कार्यवही करते हुए उसे सीज कर दिया गया था, बाद में शहर में अन्य 3 बाबा बिरयानी के आउटलेट पर खाद्य सामग्री के सैंपल फेल हो गये थे, जिसके चलते सभी आउटलेट को बंद कर दिया गया।
