ओडिशा में 1.1 करोड़ रुपए का इनामी नक्सली गणेश ढेर, अमित शाह ने कहा- ‘नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर’ – NewsKranti

ओडिशा में 1.1 करोड़ रुपए का इनामी नक्सली गणेश ढेर, अमित शाह ने कहा- ‘नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर’

ओडिशा के कंधमाल-गंजम बॉर्डर पर क्रिसमस के दिन 1.1 करोड़ रुपए का इनामी माओवादी कमांडर गणेश उइके का एनकाउंटर। SOG, CRPF और BSF की संयुक्त कार्रवाई में 4 माओवादी ढेर।

Saniya Soni
2 Min Read
Highlights
  • स्थान: कंधमाल-गंजम बॉर्डर, ओडिशा
  • एनकाउंटर: CPI (Maoist) के सेंट्रल कमेटी सदस्य गणेश उइके
  • इनाम: 1.1 करोड़ रुपए
  • हादसा: मुठभेड़ में कुल 4 माओवादी मारे गए, जिसमें 2 महिला कैडर शामिल
  • सुरक्षा बल: SOG, CRPF और BSF की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन किया
  • हथियार बरामद: 2 INSAS राइफल, 1 .303 राइफल
  • गणेश का रोल: ओडिशा और छत्तीसगढ़ में एक्टिव, 7 राज्यों में तलाश थी
  • सरकारी बयान: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- 'नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर'
  • जंगल में कंबिंग ऑपरेशन: बाकी माओवादी ढूँढने के लिए जारी

Odisha Naxal Encounter: गणेश उइके एनकाउंटर में ढेर, माओवादियों को बड़ा झटकाओडिशा के कंधमाल और गंजम जिले की बॉर्डर एरिया में क्रिसमस के दिन एक बड़े ऑपरेशन में 1.1 करोड़ रुपए का इनामी माओवादी कमांडर गणेश उइके को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। गणेश उइके CPI (Maoist) के सेंट्रल कमेटी में शामिल थे और ओडिशा में माओवादी गतिविधियों के प्रमुख कमांडर के रूप में काम कर रहे थे।

उड़ीसा पुलिस के DIG अखिलेश्वर सिंह के मुताबिक, SOG, CRPF और BSF की संयुक्त टीम ने स्पेशल इंटेलिजेंस जानकारी के आधार पर ऑपरेशन किया। गणेश उइके की मुठभेड़ में कुल 4 माओवादी मारे गए, जिनमें 2 महिला कैडर शामिल हैं। मौके से 2 INSAS राइफल और 1 .303 राइफल बरामद की गई।

गणेश उइके को लगभग 7 राज्यों में तलाशा जा रहा था, और उनका सक्रिय क्षेत्र ओडिशा और छत्तीसगढ़ था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इसे ओडिशा में माओवादी गतिविधियों के लिए बड़ा झटका बताया। केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक पूरे देश से लेफ्ट-विंग एक्सट्रीमिज्म खत्म करने का लक्ष्य रखा है।

- Advertisement -

गृहमंत्री अमित शाह ने इस एनकाउंटर पर कहा कि अब नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर है। जंगल में कंबिंग ऑपरेशन जारी है ताकि बाकी माओवादी कैडरों को पकड़कर कानून के कटघरे में लाया जा सके।

Share This Article