आज कानपुर पुस्तक मेला में प्रेरणादाई महिलाओं के मध्य मुस्कुराए कानपुर के कल्याणी महिला सशक्तिकरण समूह द्वारा कानपुर को एक नया दृष्टिकोण देने के लिए वूमन पैनल टॉक का शुभारंभ रिटायर्ड कर्नल जाहिद सिद्दीकी एवं सीएसजेएम विश्वविद्यालय के डॉ सिधांशु राय द्वारा किया गया। कल्याणी समन्वयक दीपिका श्रीवास्तव ने कहा महिलाएं आज कदम से कदम मिलाकर चल रही है और अनेक क्षेत्र हैं जहां पर विशेष रूप से महिलाओं ने सफलता की कहानी गढ़ दी है। मुस्कुराए कानपुर संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने कहा सामाजिक क्षेत्र इतना व्यापक है जहां महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, नवाचार, उद्यमिता में अपना योगदान देकर अपना एवं समाज का उन्नत स्वरूप निर्धारित कर सकती हैं सिर्फ आत्मविश्वास की जरूरत है, और वे इतिहास रच सकती है।
कर्नल जाहिद सिद्दीकी ने एक बड़ा विजन रखने को कहा उन्होंने कहा महिलाएं अपने में शक्तिशाली है हर महिला को अपने अधिकार पता होना चाहिए।। डॉ मृदुला शुक्ला ने कहा महिलाएं घर से निकलकर समाज में आएं अपने परिवार का भी ध्यान रखें। डॉ अनुराधा सिंह ने कहा महिलाएं अत्यंत भावनात्मक होती है जो समाज के लिए उपयोगी हो सकता है उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र पर फोकस करने को कहा।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकजा पांडे ने समाज को ध्यान में रखकर अपनी सोच विकसित करने को कहा। डॉ अर्पणा कटियार ने कहा हमेशा मुस्कुराते रहे आपके जीवन का लक्ष्य ही हैप्पीनेस है । डॉ वारशी सिंह ने कभी न हार मानने को कहा हमेशा परेशानियां आएंगी पर आपको उससे निकलना ही होगा। प्रीति रंजन ने ने अपनी पर्सनालिटी के ऊपर हद से ज्यादा विश्वास रखने को कहा तभी वास्तविक सफलता मिलेगी। डॉ सोनम गुप्ता ने आयुर्वेद में काफी संभावनाएं बताई उन्होंने कहा सफलता में घर वालों का सहयोग रहता है । शिक्षाविद सीमा निगम ने संयुक्त प्लेटफार्म पर कार्य करने की सिफारिश की ।
डॉ सुधांशु राय द्वारा पूछे गए प्रश्न हमारी महिलाएं सामाजिक क्षेत्र में कानपुर के लिए क्या कर सकते हैं के जवाब में डॉ अर्पणा कटियार ने कहा कि सभी लोग सोशल मीडिया से हटकर एक दूसरे के साथ जुड़े और शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर गोपाल तुलसियान डॉ जी एल श्रीवास्तव डॉ सुशील मिश्रा दिनेश वार्ष्णेय अनीता त्यागी सुनीता वार्ष्णेय अखिल त्यागी की उपस्थित रहे