नए साल में ‘न्यू कानपुर सिटी’ योजना को रफ्तार, 21 किसान 3.2 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री को तैयार – NewsKranti

नए साल में ‘न्यू कानपुर सिटी’ योजना को रफ्तार, 21 किसान 3.2 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री को तैयार

नए साल में न्यू कानपुर सिटी योजना के प्रथम फेज को लागू करने के लिए केडीए सक्रिय हो गया है। 21 किसानों ने 3.2 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री कराने पर सहमति दी है।

Saniya Soni
2 Min Read
Highlights
  • न्यू कानपुर सिटी योजना का प्रथम फेज नए साल में लागू करने की तैयारी
  • 21 किसानों ने 3.2 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री पर दी सहमति
  • केडीए अब तक 55.070 हेक्टेयर भूमि अपने पक्ष में करा चुका
  • किसानों को डीएम सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा छुट्टी के दिन भी गांवों में सर्वे और जमीन सत्यापन योजना का ले-आउट केडीए बोर्ड से स्वीकृत

नए साल में न्यू कानपुर सिटी योजना के प्रथम चरण को धरातल पर उतारने की तैयारी तेज हो गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को गति देने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्याल के निर्देश पर उन किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिन्होंने अब तक अपनी जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई है।

इसी क्रम में गुरुवार को अवकाश के बावजूद केडीए की टीम ने योजना से जुड़े गांवों में सर्वे कर नक्शों के आधार पर भूमि का सत्यापन किया। इस दौरान किसानों से सीधे संवाद कर उन्हें मुआवजे और योजना के लाभों की जानकारी दी गई।

केडीए अधिकारियों की कोशिश रंग लाई और 21 किसानों ने कुल 3.2 हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री केडीए के पक्ष में कराने की सहमति दे दी। केडीए द्वारा किसानों को डीएम सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है, जिससे किसान योजना से जुड़ने के लिए आगे आ रहे हैं।न्यू कानपुर सिटी योजना के नोडल अधिकारी व विशेष कार्याधिकारी डॉ. रविप्रताप सिंह के आदेश पर भूमि बैंक अनुभाग की टीम ने गंगपुर चकबदा, सिंहपुर कछार, हिंदूपुर और संभरपुर गांवों का निरीक्षण किया। टीम में तहसीलदार रामनाथ, नायब तहसीलदार मौजीलाल, अमीन प्रदीप कुमार और लेखपाल शामिल रहे।

- Advertisement -

अब तक 55.070 हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री केडीए अपने पक्ष में करा चुका है, जबकि योजना का ले-आउट पहले ही केडीए बोर्ड बैठक में स्वीकृत हो चुका है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही प्रथम चरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा

Share This Article