भारतीय अदाकारा निया शर्मा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। और उनके इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत अच्छी है। निया शर्मा अपने हॉटनेस के जलवे सोशल मीडिया पर भी बिखेरती रहती है।
निया शर्मा इन दिनों गोवा में है। और वह अपने इंस्टाग्राम पर गोवा की हलचल शेयर कर रही हैं। आज निया शर्मा ने समुद्र के किनारे एक ग्लास लिए फोटो शेयर की है जिसमें वह लाइट ब्लू कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं। फोटो में निया शर्मा को बैकलेस अवतार में दिख रही हैं।
आपको बता दें कि इस समय निया शर्मा अपने शो की शूटिंग करने के लिए गोवा में हैं।बता दें कि निया और रवि का ये शो अब डिजिटल वेब सीरीज जमाई 2. 0 बनकर आने वाला है जिसे ज़ी 5 पर टेलीकस्ट किया जायेगा। पिछले साल सितंबर 2019 में जमाई 2. 0 का पहला सीजन आ चुका है। बहरहाल ,एक बार फिर मेकर्स डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 में निया और रवि की जोड़ी को वापस लेकर आ रहे हैं, हिट वेब सीरीज के दूसरे सीजन के साथ जहां दर्शकों को एक बार फिर दोनों की दमदार केमिस्ट्री को देखने का मौका मिलेगा।