हापुड़ :– जिलाधिकारी महोदया हापुड द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में कोरोना महामारी के अन्तर्गत आज दिनांक 16 -07-2020 को आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी व समस्त स्टाफ तथा पुलिस टीम व सब इंस्पेक्टर प्रीतम के द्वारा भगवंतपुर, नया गाँव,रेत वाली मडैया, शेरा किशना की मडैया आदि गाँवो में दबिश दी गई ।
दबिश के दौरान सविता पत्नी ओमप्रकाश निवासी भगवंतपुर से दो कैनो में लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना गढमुकतेशवर में कार्यवाही की गई तथा सूरजो पत्नी रघुवीर निवासी शेरा किशना की मडैया से एक प्लास्टिक के कटटे में पाउच में लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई।
रिपोर्ट अतुल त्यागी