कानपुर-इटावा हाईवे पर तेल रिसाव से मचा हड़कंप, फिसलन से गिरे वाहन, घंटों लगा जाम – NewsKranti

कानपुर-इटावा हाईवे पर तेल रिसाव से मचा हड़कंप, फिसलन से गिरे वाहन, घंटों लगा जाम

कानपुर-इटावा हाईवे पर सचेंडी के पास तेल फैलने से सड़क फिसलन भरी हो गई। कई बाइक सवार गिर पड़े, हालांकि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मिट्टी-बालू डालकर स्थिति नियंत्रित की गई।

Saniya Soni
1 Min Read
Highlights
  • सचेंडी के चकरपुर मंडी के पास नेशनल हाईवे पर तेल फैलने से अफरा-तफरी
  • रनिया की आयल फैक्ट्री जा रहे टैंकर से हुआ तेल रिसाव
  • करीब 300 मीटर तक सड़क पर फैला तेल
  • फिसलन के कारण कई दोपहिया वाहन गिरे
  • सुबह घने कोहरे से हालात और बिगड़े
  • पुलिस ने यातायात रोककर मिट्टी और बालू डलवाया
  • तेल साफ होने तक हाईवे पर जाम की स्थिति

कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर मंडी के पास सड़क पर तेल फैल गया। रनिया स्थित आयल फैक्ट्री जा रहे एक टैंकर से तेल रिसाव होने के कारण लगभग 300 मीटर तक हाईवे फिसलन भरा हो गया।

सुबह घने कोहरे के बीच अचानक सड़क पर फिसलन बढ़ने से कई दोपहिया वाहन असंतुलित होकर गिर पड़े। राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कानपुर-इटावा लेन पर यातायात रोक दिया।

बड़े हादसे की आशंका को टालने के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर मिट्टी और बालू डलवाकर फिसलन को कम किया। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और घंटों जाम की स्थिति बनी रही। तेल साफ होने के बाद यातायात को धीरे-धीरे बहाल किया गया।

- Advertisement -
Share This Article