मऊ जंक्शन पर मंगलवार की सुबह काशी एक्सप्रेस (15018) ट्रेन में बम होने की धमकी सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई। ट्रेन को मऊ स्टेशन पर रोककर यात्रियों को बाहर उतारकर दो घंटे तक सुरक्षा जांच की गई।
घटना के दौरान मऊ एसपी इलामारन जी, एएसपी अनूप कुमार, आरपीएफ प्रभारी अजय सिंह, और जीआरपी थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम के साथ मौके पर मौजूद थे। जांच के दौरान एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ, लेकिन उसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
एसपी इलामारन जी ने बताया कि सभी यात्रियों को बोगी के गेट पर लाइन लगाकर ट्रेन में सुरक्षित प्रवेश कराया गया। रेलवे प्रशासन और पुलिस अब गलत सूचना देने वाले की खोज कर रही है।
