उज्जैन। मध्य प्रदेश के महानगर इंदौर में आगामी एक जुलाई से शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, जिम खेल मैदानो मे खेल गतिविधियां भी शर्तों के साथ शुरू हो जाएगी।
जबकि उज्जैन में वहां से बेहतर हालात होने पर प्रशासन ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश संयोजक अरुण वर्मा ने आपदा प्रबन्ध समिति से मांग की है कि इंदौर की तर्ज पर एक जुलाई से उज्जैन में सभी सामान्य कामकाज सहित सभी धर्मो के धार्मिक स्थल शुरू कर भयमुक्त व्यापार शुरू करने की व्यापारी को छूट दी जाना चाहिए।
गनीमत है कि इन 27 दिनों में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या तेजी से कम हुई, जबकि अभी तक कई व्यापार व्यवसाय पूरी तरह नहीं खोले गए है। इंदौर में संभवत: एक जुलाई से कई गतिविधियां शर्तों के साथ शुरू हो जाएंगी। वहीं इंदौर में शॉपिंग मॉल में मेगा मोर, बिग बाजार जैसे डिपार्टमेंटल स्टोर शुरू होने की कवायद चल रही हैं।
उन्होने ने कहा उज्जैन में चाय पोहा नाश्ते कि दुकानों को अभी सुबह सात से नौ बजे तक की ही अनुमति दी गई है जिसका समय बढ़कर रात्रि में बजार के साथ ही बंद कराई जाय रात्रि 9 बजे से कर्फू को खत्म किया जाए।