रामगढ़(अलवर):- रामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम साहडोली में दादा का बास में चल रहे मकान के कार्य के दौरान 3 व्यक्तियों के 11 केवी का करंट आने से एक की मौके पर ही हुई मौत दो घायल व्यक्तियों को अलवर सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है l
मृतक के परिजनों ने बताया कि सलेह खान निवासी गांव साहडोली दादा का बास मकान का कार्य चल रहा था l मृतक नारायण मिस्त्री का कार्य करता है जो पिलर के लिए कोलम बना कर खड़ा कर रहे थे कि ऊपर से 11 केवी की लाइन जा रही लाइन कॉलम पर गिर पड़ा। जिससे तीनों के करंट आ गया । उसमें नारायण की मौके पर ही मौत हो गई। शेषl दोनों घायल जो कि आजम और तात्या पुत्र सलेम करंट से गंभीर घायलों को अलवर उपचार के लेजाया गया है l
मृतक नारायण पुत्र ईश्वर सिंह निवासी बेरवास जाति जाटव को यह उपचार के लिए रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। l रामगढ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निशांत शर्मा द्वारा नारायण को मृत घोषित कर दिया l डॉक्टर निशांत शर्मा द्वारा बताया गया मृतक की लाश का पोस्टमार्टम कर शर्व परिजनों को सौंप दिया गया है l
- रिपोर्ट राधेश्याम गेरा