चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में यात्री की मौत, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मचा हड़कंप

admin
By
admin
2 Min Read

दुर्घटना से देर भली, कितने ही स्थानों पर इस कहावत को सभी ने पढ़ा होगा, लेकिन बात जब अमल करने की आती है तो शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा ​जो इसे अमल में लाता होगा। आज कानपुर सेंट्रल रेवले स्टेशन पर एक व्यक्ति को जल्दबाजी इतनी मंहगी पड़ी कि उसे अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी।

हादसा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उस वक्त हुआ, जब गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (चौरी चौरा एक्सप्रेस) स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर आयी थी। ट्रेस से जल्दी उतरने की कोशिश में एक यात्री की पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन अनवरगंज की ओर जा रही थी, तभी चलते हुए एक यात्री उतरने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया।

ट्रेन के नीचे आने से यात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन परिसर में चीख-पुकार मच गई। ट्रेन थोड़ी दूर जाकर रुकी, लेकिन तब तक यात्री की जान जा चुकी थी। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना का पूरा वीडियो यात्रियों द्वारा मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया गया है।

Share This Article