कानपुर :: रामा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर नें कानपुर की जरौली बिहारी पुरवा के कृष्णा मार्केट में बीते दिन सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने शिविर में आए मरीजों का परीक्षण किया। जिसके बाद उन्हें सलाह देने के साथ ही दवाइयां दी। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर मरीजों की भीड़ उमड़ी।
जिसमें मरीजों ने ब्लड प्रेशर, शुगर, श्वांस सम्बंधित मरीजों ने आकर अपनी जांच करवा कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जाना। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नगर के अलावा आस पास के मोहल्लों से आए लोगों ने मौजूद डॉक्टरों से परामर्श लिया। कैंप का नेतृत्व डॉ प्रकाश चंद्र मिश्रा , एवं डॉ श्याम ने किया। एवं उनका सहयोग में स्टाफ नर्स गीता कैंप में मौजूद रही। एवं अस्पताल प्रबंधन से मार्केटिंग टीम से सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे। एवं मरीजों को कैंप के बारे में जानकारी देने में एवं सभी का सहयोग करने में क्षेत्रीय आशा किरण शर्मा का भी पूर्ण सहयोग रहा।
समाजसेवी संजीत सिंह के सहयोग से हुआ कैंप का आयोजन
बिहारी पुरवा कृष्णा मार्केट के मालिक संजीत सिंह के सहयोग से क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाया किया गया। जब इस संबंध में समाजसेवी संजीत सिंह से पूछा गया , तो उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का निवारण करना उनकी प्राथमिकता है। एवं हमारे क्षेत्र के लोग अपने स्वास्थ्य के बारे में सजग एवं निरोगी रहें यही हम आशा करते हैं। इसीलिए हमने अस्पताल प्रबंधन की टीम से बातचीत कर क्षेत्र में क्षेत्रीय लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाया। जिससे लोगों को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हो और वह निरोगी रह सकें।
रामा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की तरफ से निशुल्क कैंप लगाकर लोगों को उनका कुशाल क्षेम बताया
