वरला :- थाना प्रभारी “एल एन मालवीय जी” के अन्तर्गत ग्राम बलवाड़ी में अवैध हथीयार ले जाने की मुखबिर सूचना मिलने पर हमराह फोर्स की मदद से मुखबिर द्वारा बताए व्यक्ति को पकड़ा।
जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम गुरुदयाल पिता जोहरसिंह बरनाला जाति सिकलीगर उम्र 25 वर्ष निवासी उमरटी का बताया।
आरोपी गुरुदयाल के कब्जे से 3 नग पिस्टल मय मैगजीन के कीमती 45000 रुपए के, 5 नग बारह बोर के कट्टे कीमती 40000 रुपए के, 01 नग देशी रिवाल्वर 6 राउंड वाला कीमती 10000 रुपए का, 80नग 32 बोर के कारतूस कीमती 40000 रुपए के, 176 नग 30 बोर के कारतूस कीमती 88000 रुपए के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।