आतंक के प्रति नरम रवैया रखने वालों का अक्सर यह मत रहता है कि कम पढ़ाई लिखाई की वजह से कुछ लोग रास्ता भटक कर आतंकवाद का रास्ता पकड़ लेते है। जबकि देश में हकीकत इससे कही ज्यादा विपरीत है। देश में कुछ जनसंख्या ऐसी है, जो चाहे पढ़ी लिखी हो या अनपढ़ आतंकवाद का समर्थन ही उनका एक मात्र ध्येय है।
ऐसे ही एक छात्र को आज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आईआईटी-गुवाहाटी का एक छात्र आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने जा रहा था। जानकारी मिलने के बाद शनिवार को असम पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया और ईमेल के माध्यम से बायोटेक्नॉलजी चतुर्थ वर्ष के एक छात्र ने आतंकी संगठन के साथ जुड़ने की मंशा जाहिर की थी। इसका बता जब एजेंसियों को चला तो उसकी तलाश की जाने लगी। पता चला कि वह कई दिनों से आईआईटी परिसर से गायब था। हालांकि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
बांग्लादेश सीमा पार कर भारत पहुॅचा था सरगना हारिस फारूकी
बता दें कि हाल ही में भारत में आईएसआईएस का सरगना हारिस फारूकी और उसके अन्य सहयोगियों को धुबरी से गिरफ्तार किया गया है। वे बांग्लादेश की सीमा पार कर भारत पहुंचे थे और एक धर्मशाला में छिपे हुए थे। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले छात्र के खिलाफ लुकआउट एलर्ट जारी किया गया था। उसने हाल ही में लिंक्डइन पर एक खुला खत लिखा था जिसमें उसने अपने फैसले की वजहें भी बताई थीं। उसे असम के हाजो से गिरफ्तार किया गया जो कि गुवाहाटी से करीब 39 किलोमीटर दूर है।
पुलिस ने जब आईआईटी गुवाहाटी के प्रशासन से संपर्क किया तो पता चला कि दोपहर से छात्र गायब है। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। असम के डीजीपी जीपी सिंह ने सोशल मीडीया पर बताया, पुलिस की टीम ने जानकारी दी है कि आईआईटी गुवाहाटी के स्टूडेंट को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसीपी (एसटीएफ) कल्याण कुमार पाठक ने कहा, एक ईमेल मिलने के बाद मामले की जानकारी सामने आई थी और इसके बाद तुरंत पुलिस ऐक्शन में आ गई। उसने दावा किया था कि वह आईएसआईएस जॉइन करने जा रहा हूं।
हॉस्टल से मिला ISIS का काला झण्डा
एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए जाने के बाद छात्र को पहले उसके हॉस्टल ले जाया गया। यहां से एक आईएसआईएस का काला झंडा भी मिला है। वह कैंपस में ज्यादातर अकेला ही रहता था। उसके ज्यादा दोस्त भी नहीं थे। बता दें कि असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हारिस फारूकी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का छात्र रह चुका है और वह 2019 से ही ऐक्टिव था। उसके साथी अनुराग सिंह उर्फ रेहान को भी गिरफ्तार किया गया है जो कि पानीपत का रहने वाला था। बांग्लादेशी लड़की से शादी करने के बाद उसने धर्म बदल लिया था