केजरीवाल गिरफ्तारी केस : क्या विरोध आंदोलन में खालिस्तान की मदद चाहती है आप, राघव चड्ढा की एक फोटो ने खड़े किये कई सवाल !

आम आदमी पार्टी के लिए इससे जरूरी क्षण शायद ही​ फिर कभी आये कि उनकी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसी स्थिति में जहाँ देशभर के सभी प्रमुख आप नेता दिल्ली में इकट्ठे होकर आगे की रणनीति बना रहे है ऐसे में अरविंद केजरीवाल के सबसे खास नेता राघव चड्ढा की एक तस्वीर ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है।

दरअसल भाजपा नेता अमित मालवीय ने राघव चड्ढा और ब्रिटेन की नेता प्री​त गिल की एक फोटो इन्टरनेट मीडिया पर साझा की है। पोस्ट करते हुए उन्होंने कई सवाल उठाये है। इसके अलावा भी कई ऐसे सवाल उठ सकते है जो आम आदमी पार्टी को संकट में डाल सकते है। आगे की खबर पढ़ने से पहले जान लीजिए की अमित मालवीय ने क्या पोस्ट किया है और कौन से सवाल आम आदमी पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर सकते है।

अमित मालवीय का पोस्ट

उठ रहे सवाल

  • केजरीवाल दावा करते है कि उन्होंने दिल्ली के एजुकेशन और मेडिकल मॉडल को विश्वस्तरीय बनाया है, ऐसे विश्वस्तरीय मॉडल वाली मेडिकल सुविधा में क्या राघव का इलाज नहीं हो सकता था।
  • जब सभी नेता दिल्ली में बैठ कर आगे की रणनीति बना रहे है, ऐसे में राघव को कौन से गंभीर बीमारी हुई कि उन्हें ठीक केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय ही लंदन जाना पड़ा।
  • अगर वे सर्जरी कराने लंदन गये है तो खालिस्तान समर्थित नेता प्री​त गिल के साथ क्या कर रहे है?
  • राघव चड्ढा का युरोप जाना और जर्मनी से केजरीवाल के समर्थन में बयान आना क्या मजह एक संयोग हो सकता है।

भाजपा ने की मुलाकात की निंदा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा की ब्रिटिश लेबर सांसद प्रीत गिल से मुलाकात पर सवाल उठाया है। भाजपा ने खालिस्तान अलगाववाद की वकालत करने वाले और सामाजिक तौर पर भारत विरोधी भावनाओं को भड़काने वाले नेता से मिलने के लिए आप सांसद की निंदा की है।

भाजपा लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा। बीजेपी आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की पत्नी की इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं जिसमें वह कहती हैं कि देश के अंदर और बाहर ऐसी कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं।

अमित मालवीय ने राघव चड्ढा और गिल की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। बीजेपी नेता ने लिखा, “वह शायद यह बताना चाहती हैं कि आप सांसद राघव चड्ढा ब्रिटिश लेबर सांसद प्रीत के गिल के साथ क्या कर रहे हैं। गिल खुले तौर पर अलगाववाद की वकालत करते हैं। ब्रिटेन भारत विरोधी अभियान के लिए के लिए धन जुटाते हैं। लंदन में इंडिया हाउस के बाहर हिंसक विरोध प्रदर्शन के लिए फंड देते हैं। लगातार भारत और मोदी विरोधी पोस्ट करते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर हिंदू विरोधी सामग्री भरी हुई है।”

उन्होंने पूछा- दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में परिवर्तन का क्या हुआ? क्या ‘दिल्ली मॉडल’ एक दिखावा है? वह अपनी आंखों की सर्जरी विदेश में क्यों करवा रहे हैं, दिल्ली सरकार के अस्पताल में क्यों नहीं?

कौन है भारत के खिलाफ जहर उगलने वाली प्रीत गिल

ब्रिटेन की पहली सिख महिला सांसद प्रीत कौर गिल ने भारत के खिलाफ काफी ‘जहर’ उगला है। ब्रिटिश संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) में सांसद प्रीत ने ब्रिटेन में रहने वाले सिखों का मुद्दा उठाया और कहा कि भारतीय एजेंट्स का टारगेट ब्रिटेन में रहने वाले सिख हैं। ब्रिटेन में रह रहे कई सिख उनकी हिट लिस्ट में हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ब्रिटिश सरकार सिखों की सुरक्षा क्या कदम उठा रही है। उन्होंने स्पीच में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, अमेरिका और UK के इंटेलिजेंस अलायंस का जिक्र भी किया।

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...