कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त पश्चिम ने लिया स्थिति का जायजा – NewsKranti

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त पश्चिम ने लिया स्थिति का जायजा

admin
By
admin
2 Min Read

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। पूर्व में देश में अलग अलग जगह हुई भगदड़ जैसी अनहोनी से बचने एवं श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए कानपुर पुलिस पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये हुए है।

इसी कड़ी में आज पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने थाना बिठूर क्षेत्र के घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान उपायुक्त ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखने के साथ ही, भीड़ में अराजक तत्वों से निपटने के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और ड्रोन सर्विलांस को चौकस रखने के आदेश दिये।

सुरक्षा व्यवस्था के मुख्य बिंदु:

  • सुरक्षा बल: घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए
  • भीड़ नियंत्रण: भीड़ नियंत्रण के लिए प्रभावी बैरिकेडिंग की व्यवस्था का जायजा लिया |
  • निगरानी: सुरक्षा के लिए कैमरों और ड्रोन के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जाएगी।

इन कदमों का उद्देश्य कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करना है, ताकि यह आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

- Advertisement -
Share This Article