शांति पूर्वक मने त्योहार, सड़कों पर उतरे पुलिस अफसर

admin
By
admin
1 Min Read

कानपुर। होली, गुड फ्राइडे, ईद समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर एक्टिव चल रही शहर पुलिस कमिश्नरे के अधिकारियों ने जुमे के दिन सदभावना चौकी पर डेरा डाल दिया। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, एडी सीपी हरीश चंदर, डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम और क्यूआरटी समेत कई थानों की फोर्स ने जुमे की नमाज से पूर्व इलाके में गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जुमे की नमाज से पूर्व विधायक इरफान पर फैसला आने को लेकर भी पुलिस अफसर चौकन्ने थे। 12 बजे ही सभी अधिकारी यतीमखाने पहुंच गये। यहां कैमरों से कई इलाकों की व्यवस्थाओ को देखा। उसके बाद नमाज से पूर्व फोर्स के साथ गश्त करके शांति पूर्वक नमाज अदा कराने में जुटे रहे। इस दौरान ड्रोन से भी नजर रखी गयी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि त्योहारों और लोकसभा चुनाव को लेकर सख्ती बरती जा रही है। हर रोज डीसीपी अपने जोन में अलग अलग सर्किल में गश्त करके जनता से सीधे जुड़ रहे है।

Share This Article