स्वरुपगंज(सिरोही) – जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही हिम्मत अभिलाष टॉक द्वारा अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश पर पुलिस थाना स्वरूपगंज थानाधिकारी छगन डांगी द्वारा हेड कांस्टेबल भजनलाल हेड कांस्टेबल सुमन राठौड़ हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह की अलग-अलग टीमें बनाकर ग्राम पेशआ, टोल नाके पर, रोहिडा रोड, इसरारोड पर अलग-अलग जगह जगह नाकाबंदी तथा चेकिंग करवाकर करीब 30 बिना नंबरी एवं संदिग्ध दुपहिया वाहन जप्त किए गए !
रिपोर्ट : हेमन्त अग्रवाल