छपरा। बिहार में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने आलू व्यवसायी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि चोखड़ा गांव निवासी आलू व्यवसायी संजय कुमार साह गुरुवार को जलालपुर थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव स्थित अपने थोक आलू के प्रतिष्ठान को बंद कर अपने घर वापस लौट रहा था।
इसी दौरान रामनगर चोखड़ा एवं बड़का गांव के बीच सुनसान इलाका में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसे रोक लिया और लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी की चाकू मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर आज सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
वार्ता