प्रयागराज ट्रिपल मर्डर: 35 मिनट में बाप-बहन-भांजी की हत्या, आरोपी को जेल भेजा गया – NewsKranti

प्रयागराज ट्रिपल मर्डर: 35 मिनट में बाप-बहन-भांजी की हत्या, आरोपी को जेल भेजा गया

प्रयागराज के मऊआइमा में मुकेश ने 35 मिनट में अपने पिता, बहन और भांजी की हत्या की। आरोपी ने पहले से हत्या का इरादा किया था और शराब के नशे में यह वारदात अंजाम दी। आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया।

Saniya Soni
2 Min Read
Highlights
  • प्रयागराज के मऊआइमा में मुकेश ने बाप-बहन-भांजी की हत्या की।
  • वारदात को अंजाम देने में मात्र 35 मिनट लगे।
  • आरोपी ने पहले से हत्या का इरादा किया था।
  • शराब पीने के बाद खून का आक्रोश चढ़ा और पिता की हत्या की।
  • बहन साधना और भांजी आस्था पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की।
  • हत्या की वजह जायदाद (भूमि विवाद) और पुराने टकराव बताए गए।
  • पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार पटेल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और जेल भेजा।

प्रयागराज ट्रिपल मर्डर: 35 मिनट में बाप-बहन-भांजी की हत्या, आरोपी जेल में

प्रयागराज के मऊआइमा क्षेत्र के लोकापुर विसानी गांव में एक भयावह ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। आरोपी मुकेश कुमार पटेल ने शराब के नशे में अपने पिता, बहन और भांजी को 35 मिनट में मौत के घाट उतार दिया। पुलिस की पूछताछ में मुकेश ने बताया कि उसने पहले से ही हत्या का इरादा कर रखा था।

मुकेश ने दो बच्चों को 15 दिन पहले सोरांव के साढू के घर छोड़ दिया था। शुक्रवार को शराब पीने के बाद वह रात करीब 12 बजे अपने पिता के घर गया। जमीन विवाद को लेकर पिता से कहासुनी हुई और गुस्से में उसने पहले पिता की गर्दन दबा दी।

- Advertisement -

चीख-पुकार सुनकर बहन साधना और भांजी आस्था भी मौके पर पहुंची। मुकेश ने उनके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला किया और उनकी भी हत्या कर दी। इसके बाद पिता पर भी कुल्हाड़ी से वार किया। पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने में कुल 30-35 मिनट लगे।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना की वजह जायदाद और शराब के नशे में हिंसा बताई जा रही है।

Share This Article