नई दिल्ली।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। यह दौरा यूक्रेन युद्ध के बाद पुतिन की पहली भारत यात्रा है, जिसके चलते दिल्ली में सुरक्षा और प्रोटोकॉल स्तर पर बेहद कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम उनके सम्मान में प्राइवेट डिनर भी होस्ट करेंगे।
पूरे शहर में रूसी झंडे और वेलकम फ्लेक्स लगाए गए हैं, जबकि कई प्रमुख मार्गों पर विशेष ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है। पुतिन एयरपोर्ट से सीधे सरदार पटेल मार्ग स्थित होटल जाएंगे, जहां से उनके काफिले के गुजरने के दौरान एनएच–8, धौला कुआं, दिल्ली कैंट और सरदार पटेल मार्ग के आसपास ट्रैफिक प्रभावित होने की संभावना है।
कल का दिन और भी व्यस्त रहने वाला है।
शुक्रवार सुबह पुतिन राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद हैदराबाद हाउस में औपचारिक बैठकें होंगी, जहाँ रक्षा, ऊर्जा, व्यापार, परमाणु सहयोग और अमेरिकी पाबंदियों जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। दोपहर में भारत मंडपम् और शाम को राष्ट्रपति भवन में स्टेट बैंक्वेट आयोजित किया जाएगा।
इसके चलते राजघाट, इंडिया गेट, आईटीओ, रिंग रोड, मथुरा रोड, तिलक मार्ग, मंडी हाउस और दिल्ली गेट जैसे इलाकों में रुक-रुक कर ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है। आवश्यकता पड़ने पर कुछ मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश-निकास भी अस्थायी रूप से रोका जा सकता है।
सुरक्षा के मोर्चे पर भी पूरी दिल्ली हाई-अलर्ट पर है।
पुतिन की सुरक्षा के लिए पांच-स्तरीय सुरक्षा कवच तैयार किया गया है। NSG कमांडो, स्नाइपर्स, डॉग स्क्वॉड, एंटी-ड्रोन सिस्टम, AI आधारित निगरानी, फेसियल रिकग्निशन कैमरे और रूसी सुरक्षा अधिकारियों की विशेष टीम तैनात है। एसपीजी भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने वाली मुलाकात के दौरान सक्रिय रहेगी।
भारत-रूस संबंधों के लिए इस यात्रा को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 23वीं इंडिया–रूस वार्षिक शिखर बैठक दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने वाली साबित हो सकती है।