कानपुर/प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले में शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशनों से विशेष मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें न केवल प्रयागराज तक जाएंगी, बल्कि श्रद्धालुओं को वापस भी लेकर आएंगी।
कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज स्पेशल का शेड्यूल
रेलवे प्रशासन के अनुसार, ट्रेन संख्या 00101 प्रयागराज से जनवरी की 3, 4, 15, 16, 18, 19, 23, 24 तारीखों और फरवरी की 1, 2, 15 व 16 तारीख को शाम 6:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सूबेदारगंज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर और बिंदकी रोड होते हुए रात 10:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 00102 प्रयागराज से रात 08:25 बजे चलकर इसी मार्ग से देर रात 01:55 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी।
अनारक्षित ‘रिंग रेल सेवा’ का शुभारंभ
मेले के दौरान गोविंदपुरी से प्रयागराज तक अनारक्षित रिंग रेल सेवा का संचालन 2 जनवरी से 17 फरवरी 2026 तक किया जाएगा:
- ट्रेन संख्या 04109: गोविंदपुरी से दोपहर 03:45 बजे रवाना होकर फतेहपुर, प्रयागराज, नैनी और मानिकपुर होते हुए अगले दिन सुबह 07:00 बजे वापस गोविंदपुरी आएगी।
- ट्रेन संख्या 04110: यह ट्रेन सुबह 07:30 बजे गोविंदपुरी से रवाना होगी और इसी रूट से वापस आकर रात 09:30 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी।
झांसी से गोविंदपुरी होकर प्रयागराज के लिए मेमू
बुंदेलखंड के यात्रियों के लिए भी राहत की खबर है। ट्रेन संख्या 01803/01804 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलकर उरई और गोविंदपुरी होते हुए प्रयागराज जाएगी।
- 01803 मेमू: झांसी से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान कर शाम 04:40 बजे गोविंदपुरी और फिर रात में प्रयागराज पहुंचेगी।
- 01804 मेमू: झांसी से रात 08:10 बजे प्रस्थान कर ओरछा, बांदा और प्रयागराज होते हुए दूसरे दिन दोपहर 12:15 बजे गोविंदपुरी और शाम 04:30 बजे झांसी वापस पहुंचेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की संख्या के आधार पर भविष्य में ट्रेनों के फेरे या बोगियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। 22 अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों को भी प्रयागराज में ठहराव दिया गया है ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।
