रायपुर और रिंकू का ‘पावरप्ले’: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज फिर मच सकता है गदर! – NewsKranti

रायपुर और रिंकू का ‘पावरप्ले’: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज फिर मच सकता है गदर!

रायपुर का मैदान रिंकू सिंह के लिए बेहद लकी रहा है। दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 गेंदों में 46 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले रिंकू आज फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने उसी पुराने रंग में नजर आ सकते हैं।

admin
By
admin
2 Min Read
ख़बर एक नज़र में :
  • रायपुर में रिंकू सिंह का पिछला रिकॉर्ड शानदार रहा है (46 रन, 29 गेंद)।
  • दिसंबर 2023 में इसी मैदान पर रिंकू ने 100 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में रिंकू भारत के सबसे अहम 'एक्स-फैक्टर' खिलाड़ी हैं।
  • विजय हजारे ट्रॉफी और पिछले टी20 में रिंकू का स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर रहा है।
  • रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम बल्लेबाजों का स्वर्ग माना जाता है।

रायपुर, छत्तीसगढ़:

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे और बेहतरीन फिनिशर रिंकू सिंह के लिए रायपुर की यादें किसी सुनहरे सपने से कम नहीं हैं। आज जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दूसरे टी20 मैच के लिए आमने-सामने होंगी, तो सबकी नजरें अलीगढ़ के इस लाल पर टिकी होंगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो ‘100 मीटर’ का छक्का

बता दें कि इसी मैदान पर साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में रिंकू सिंह ने विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं। उन्होंने महज 29 गेंदों में 46 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उस पारी का 100 मीटर लंबा छक्का आज भी फैंस के जेहन में ताजा है, जो सीधे स्टेडियम की दूसरी मंजिल पर जा गिरा था।

रायपुर की पिच और रिंकू की फॉर्म

रायपुर की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है और रिंकू सिंह इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। हालिया सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने 20 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की पारी खेलकर अपनी उपयोगिता साबित की है। स्थानीय दर्शकों को उम्मीद है कि रिंकू एक बार फिर रायपुर में वही पुराना ‘मैजिक’ दोहराएंगे।

- Advertisement -

सीरीज पर कब्जे की तैयारी

कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुकी है। यदि रिंकू और अभिषेक शर्मा जैसे युवा बल्लेबाज आज फिर अपनी चमक बिखेरते हैं, तो भारत इस मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा पक्का कर लेगा।

Share This Article