प्रयागराज माघ मेला 2026: साधु-संतों ने सुरक्षा के लिए मांगे गनर, मेला पुलिस ने की जांच
प्रयागराज माघ मेले में प्रवास कर रहे करीब 150 साधु-संतों ने खुद को असुरक्षित बताते हुए मेला पुलिस से व्यक्तिगत सुरक्षा (गनर) की मांग की है। मेला पुलिस ने इन आवेदनों का गोपनीय सत्यापन स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) से करवा रही है।
एलआईयू की रिपोर्ट के आधार पर अब तक 90 साधु-संतों को सुरक्षा प्रदान की जा चुकी है। शेष आवेदनों की रिपोर्ट का इंतजार है। मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए 65 से अधिक शिविरों में होमगार्ड तैनात हैं।
मेले की सुरक्षा के लिए प्रयागराज पुलिस ने 7 अपर पुलिस अधीक्षक, 14 सीओ, 29 इंस्पेक्टर, 221 दरोगा, 1593 सिपाही सहित कुल 4000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। इसके अलावा पीएसी, एनडीआरएफ, आरएएफ और बीडीडीएस की टीमें भी सुरक्षा में शामिल हैं।
मेले में कुल 1552 CCTV कैमरे लगे हैं, जिनमें 400 कैमरे मेले के मुख्य क्षेत्र में हैं। सुरक्षा के लिए 20 वॉच टावर, 16 महिला हेल्प डेस्क, 17 साइबर हेल्प डेस्क और 761 फायरकर्मी तैनात हैं।
मेले में साधु-संतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गनर और अन्य सुरक्षा इंतजाम प्रभावी रूप से लागू किए गए हैं।
