कानपुर: बिल्हौर में तैनात सुरक्षा गार्ड ने साथी गार्ड को मारी गोली, मौके पर मौत, आरोपी फरार – NewsKranti

कानपुर: बिल्हौर में तैनात सुरक्षा गार्ड ने साथी गार्ड को मारी गोली, मौके पर मौत, आरोपी फरार

निर्माणाधीन कृषि विश्वविद्यालय परिसर में देर रात हुई कहासुनी ने लिया खूनी रूप, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में निर्माणाधीन कृषि विश्वविद्यालय परिसर में तैनात दो सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक गार्ड ने दूसरे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी गार्ड घटना के बाद फरार है।

admin
By
admin
3 Min Read

कानपुर नगर। जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गदनपुर आहार गांव में स्थित निर्माणाधीन कृषि विश्वविद्यालय परिसर शुक्रवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। यहां तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने मामूली विवाद के बाद अपने ही साथी गार्ड की सीने में गोली मारकर जघन्य हत्या कर दी। वारदात के बाद से ही आरोपी गार्ड फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, औरंगपुर साभी गांव निवासी निर्मल सिंह (30) और अनुभव द्विवेदी बिल्हौर के गदनपुर आहार स्थित कृषि विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन परिसर में सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात थे। शुक्रवार की रात करीब 1:00 बजे दोनों अपनी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

देखते ही देखते यह बहस हिंसक झड़प में बदल गई। आवेश में आकर अनुभव द्विवेदी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक तानी और निर्मल सिंह के सीने को निशाना बनाकर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही निर्मल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -

मुख्य बिंदु (Key Points):

  • स्थान: गदनपुर आहार, बिल्हौर, कानपुर नगर।
  • घटना का समय: शुक्रवार देर रात, करीब 01:00 बजे।
  • मृतक: निर्मल सिंह (30 वर्ष), निवासी औरंगपुर साभी।
  • आरोपी: अनुभव द्विवेदी (साथी सुरक्षा गार्ड)।
  • हथियार: आरोपी की लाइसेंसी बंदूक।
  • पुलिस कार्रवाई: मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश जारी।

वारदात के बाद आरोपी फरार, पुलिस ने शुरू की जांच

गोली की आवाज सुनकर परिसर में मौजूद अन्य कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी अनुभव द्विवेदी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल के साथ कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सरोज घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस की टीमें गठित

मृतक के भाई रोहित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सुरक्षा गार्ड अनुभव द्विवेदी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय परिसर और गदनपुर आहार गांव में दहशत और तनाव व्याप्त है।

Share This Article