सनसनी: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के कॉलेज में 9 साल की मासूम का मिला शव, मौके से नानी फरार, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम – NewsKranti

सनसनी: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के कॉलेज में 9 साल की मासूम का मिला शव, मौके से नानी फरार, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम

घाटमपुर स्थित बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज के बंद परिसर में 9 साल की वैष्णवी का शव मिला। घटना के बाद से उसकी नानी का फोन स्विच ऑफ है और वह लापता है।

admin
By
admin
3 Min Read
ख़बर एक नज़र में :
  • स्थान: बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज (बरनाव मोड़, घाटमपुर)।
  • मृतका: 9 वर्षीय वैष्णवी उर्फ रानी।
  • संदिग्ध: घटना के बाद से नानी ममता लापता और मोबाइल स्विच ऑफ।
  • कार्यवाही: फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
  • स्थिति: पुलिस टीमें नानी की तलाश में दबिश दे रही हैं।

कानपुर (घाटमपुर): कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के बंद पड़े बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज के एक कमरे में 9 वर्षीय मासूम बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। घटना के बाद से बच्ची की नानी रहस्यमयी तरीके से लापता है, जिससे मामले में हत्या और साजिश की आशंका गहरा गई है।

चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात कॉलेज के चौकीदार कामता ने कमरे के भीतर बच्ची का शव लटकता देखा। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और बच्ची के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही घाटमपुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल को सील कर वहां से फिंगरप्रिंट्स और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, नानी पर गहराया शक

कानपुर के बाबूपुरवा निवासी मंजीत ने बताया कि उसकी सौतेली बेटी वैष्णवी उर्फ रानी (9 वर्ष) अपनी नानी ममता के साथ इसी कॉलेज परिसर में रहती थी। मंजीत के अनुसार, वैष्णवी अपनी नानी के साथ काफी खुश थी और पिछली बार रक्षाबंधन पर मिलने के दौरान भी वह सामान्य थी।

- Advertisement -

घटना के बाद से नानी ममता का कहीं पता नहीं है। परिजनों ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ मिलता रहा। नानी का अचानक गायब होना पुलिस के लिए जांच का मुख्य केंद्र बन गया है।

पुलिस की जांच के प्रमुख बिंदु

पुलिस इस मामले को कई कोणों से देख रही है:

  1. नानी की भूमिका: वह घटना के तुरंत बाद क्यों और कैसे लापता हो गईं?
  2. कॉलेज परिसर: चूंकि कॉलेज बंद पड़ा था, वहां बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की क्या संभावनाएं थीं?
  3. पोस्टमार्टम रिपोर्ट: मौत का सही समय और कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

पिता का बयान

मंजीत ने बताया, “हमें रात को चौकीदार का फोन आया कि बेटी ने फांसी लगा ली है। हम भागते हुए आए तो वहां मंजर देख पैरों तले जमीन खिसक गई। मेरी सास (नानी) वहां नहीं थीं और उनका फोन भी बंद है।”

घाटमपुर पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नानी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share This Article