कानपुर में कड़ाके की ठंड: 4.4 डिग्री के साथ यूपी की सबसे ठंडी रात, 14 जनवरी तक शीतलहर का अलर्ट – NewsKranti

कानपुर में कड़ाके की ठंड: 4.4 डिग्री के साथ यूपी की सबसे ठंडी रात, 14 जनवरी तक शीतलहर का अलर्ट

कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। मौसम विभाग के अनुसार 3 जनवरी से पाला पड़ने की संभावना है, किसानों को फसलों में नमी बनाए रखने की सलाह दी गई है।

admin
By
admin
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटों में कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला दर्ज किया गया। रात के तापमान में 2.2 डिग्री की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे न्यूनतम पारा 4.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान भी एक डिग्री गिरकर 15.9 डिग्री पर सिमट गया।

नए साल पर राहत नहीं, 14 जनवरी तक बढ़ेगी ठिठुरन

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA) के मौसम विभाग के अनुसार, नए साल की शुरुआत भी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के साथ होगी। मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि 3 जनवरी से 14 जनवरी तक लगातार ‘शीत दिवस’ (Cold Day) जैसी स्थिति बनी रह सकती है। हालांकि, 1 और 2 जनवरी को दोपहर में हल्की धूप निकलने की संभावना है, लेकिन शाम 4 बजे के बाद बर्फीली उत्तर-पश्चिमी हवाएं फिर से ठिठुरन बढ़ा देंगी।

किसानों के लिए ‘पाला’ पड़ने की चेतावनी

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 3 जनवरी से रात के समय पाला (Frost) पड़ना शुरू हो सकता है। यह स्थिति फसलों, विशेषकर सब्जी और दलहन के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि फसलों को पाले से बचाने के लिए उनमें हल्की सिंचाई कर नमी बनाए रखें।

- Advertisement -

जीरो विजिबिलिटी और खतरनाक प्रदूषण स्तर

दिसंबर के आखिरी 10 दिनों में कानपुर ने मौसम के कई कड़े रूप देखे हैं:

  • शून्य दृश्यता (Zero Visibility): हाईवे और शहरी इलाकों में पिछले 10 दिनों से लगातार विजिबिलिटी जीरो बनी हुई है।
  • प्रदूषण का कहर: 15 दिसंबर से अब तक प्रदूषण का स्तर (AQI) सामान्य से 3 से 4 गुना अधिक दर्ज किया गया है। रात 9 बजे से आधी रात के बीच स्थिति सबसे अधिक गंभीर रहती है।

मौसम रिपोर्ट: एक नजर में

पैरामीटरवर्तमान स्थितिप्रभाव
न्यूनतम तापमान4.4 डिग्री सेल्सियसप्रदेश में सबसे ठंडी रात
अधिकतम तापमान15.9 डिग्री सेल्सियसदिन में भी बनी रही गलन
विजिबिलिटी00 मीटर (लगातार 10 दिन)यातायात प्रभावित
अगली चेतावनी3 – 14 जनवरीलगातार कोल्ड डे और पाला
Share This Article