कानपुर में शुरू हुआ एसआईआर सर्वे, निर्वाचन अधिकारी ने बांटे प्रपत्र 3 – NewsKranti

कानपुर में शुरू हुआ एसआईआर सर्वे, निर्वाचन अधिकारी ने बांटे प्रपत्र 3

admin
By
admin
1 Min Read

4 नवंबर से शुरू हुए प्रदेशव्यापी एसआइआर सर्वे कानपुर में जोर शोर से शुरू हुआ। जागरूकता फैलाने व उत्साहवर्घन हेतु खुद जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज बिठूर में बीएलओ के साथ स्वयं भी प्रपत्र 3 का वितरण किया।

इस दौरान जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बतया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर प्रदेश की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गणना कार्य 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक संपन्न किया जाएगा।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक प्राप्त की जाएंगी। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के सत्यापन, सुनवाई तथा निस्तारण की प्रक्रिया 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित की जाएगी। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

- Advertisement -
Share This Article